खाजूवाला, सीमा सुरक्षा बल देश के सीमाओं की रक्षा करने के लिए कटीबद्ध है वहीं बल द्वारा समय-समय पर पर्यावरण की सुरक्षा व पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम किए जाते रहे है। जिसके चलते रविवार को सीमा सुरक्षा बल की 114 वीं वाहिनी द्वारा मुख्यालय पर कार्यवाहक कमांडेट ए.एस.पीटर के नेतृत्व में 500 पौधे लगाए गए।
कोरोना काल ने मनुष्य जीवन में ऑक्सीजन की मेहता के बारे में अच्छे से परिचय दे दिया है। जिसके लिए आज मनुष्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा रहे है। इसी के तहत पर्यावरण बचाने के संदेश के तहत रविवार को खाजूवाला में सीमा सुरक्षा बल की 114 वीं वाहनी के जवानों व अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यवाहक कमांडेट ए.एस.पीटर ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ के जवानों द्वारा एक दिन में मुख्यालय पर 500 पेड़ लगाए तथा इसी के साथ ही सीमा चौकियों पर भी अनेकों जगह पौधारोपण किया गया। पेड़ लगाने के बाद इन पेड़ों की जिम्मेवारी भी जवानों ने ली। इन पेड़ों की सार सम्भाल करने व समय-समय पर पानी डालने का कार्य की जिम्मेवारी भी दी गई। पौधारोपण में विशेष तौर पर क्षेत्र के जलवायु के अनुरूप पौधे लगाए गए।