खाजूवाला, सीमासुरक्षाबल 114 वीं वाहिनी खाजूवाला की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया है। फिट इंडिया फ्रीडम 2.0 के अवसर पर बल के अधिकारियों व जवानों ने बीकानेर-खाजूवाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 किलोमीटर की दौड़ लगाई।
द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार जवानों को फिट रहने के लिए बीएसएफ द्वारा 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक 114 बटालियन पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें साईकिल रैली एवं 10 किलोमीटर दौड़ आदि हो रहा है। जिसके तहत बुधवार को खाजूवाला वाहिनी मुख्यालय द्वारा 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अधिकारी व जवानों व महिला कार्मिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जवानों को अधिक से अधिक शारीरिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ताकि वे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सके और हर बीमारी से बच सके। इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों की ओर से फिट रहने का संदेश दिया जा रहा है। द्वितीय कमान अधिकारी पीटर ने कहा कि अगर हम फिट रहेंगे तो हर बीमारी से बचे रहेंगे। अगर हम अपने शरीर का ध्यान नहीं रखते है तो हमें कई प्रकार के रोगों को झेलना पड़ सकता है। इस मौके पर ए.एस.पीटर द्वितीय कमान अधिकारी, उप समादेष्टा प्रताप भानू भाकर, चिकित्सा अधिकारी डॉ.बाला, सुबेदार मेजर नरेंद्र सिंह सहित वाहिनी के लगभग 120 जवान उपस्थित रहे।