खाजूवाला, बीएसएफ के जवान व अधिकारी हमेशा देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कटीबद्ध रहते है। उसी के साथ ही सीमा क्षेत्र में हर अपरिहार्य घटनाओं व संदिग्ध गतिविधियों पर भी उनकी पेनी नजर रहती है। देश के गद्दारों के साथ बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों का रवईया बहुत की कड़ा होता है लेकिन अपने देश के सीमा पर बसे नागरिकों को जब-जब उनकी सहायता की आवश्यकता होती है तो वह हमेशा तत्पर दिखाई देते है। ऐसा ही एक उदाहरण सोमवार को बीएसएफ के अधिकारी ने दिया।
बीएसएफ की 127 वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर ताराचन्द यादव ने बताया कि सोमवार शांय को सेक्टर हेडक्वार्टर बीकानेर से खाजूवाला के सीमा चौकियों का दौरा करने के लिए उपमहानिरीक्षक यसवंत सिंह व कमान्डेंट 127 वी वाहिनी बीएसएफ अमिताभ पंवार आ रहे थे। तभी उन्हे रास्ते में पूगल रोड़ को पार किया और खाजूवाला के नजदीक पहुंचे तो सड़क पर अनवर पुत्र श्री सादक खान उम्र 40 वर्ष निवासी सामरदा घायल अवस्था मिला। अधिकारियों ने उसको तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला पहुँचाया। जहां राहगिर अनवर खां का ईलाज हो सका। एक राहगीर की जान बचाकर डीआईजी एवं कमान्डेंट ने सीमा चौकियों की रक्षा के साथ-साथ देश वासियों की रक्षा का भी अपना वायदा निभाया।