खाजूवाला, राष्ट्रीय एकता दिवस पर खाजूवाला बीएसएफ मुख्यालय से साईकिल रैली निकाली गई।
डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कमाडेंट महेंद्र सिंह के नेतृत्व अधिकारियों व जवानों ने 12 किमी. साईकिल चलाई। बीएसएफ़ मुख्यालय से राजीव सर्किल चौराहा होते हुए बीएसएफ़ के परेड ग्राउंड में रैली पहुंची। फिर देशभक्ति गीतों के साथ पुनः रैली हैड क़वार्टर पहुँची।
जहां कमाडेंट महेंद्र सिंह, डिप्टी कमाडेंट पी बी भाकर, डिप्टी कमाडेंट विनोद बड़सरा, डिप्टी कमाडेंट गौरीशंकर पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश की एकता व अखंडता के लिए किए गए कार्यों और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए आह्वान किया कि हम सभी का कर्तव्य है कि अपने देश की अखंडता को बनाए रखें। उन्होंने स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए पीटी, योगा के महत्व के बारे में भी बताया। इस दौरान बीएसएफ़ अधिकारियों के साथ महिला कांस्टेबल झिमा चौहान व सुनीता देवी ने भी साईकिल रैली में शामिल हुई।