बीएसएफ ने सीमा के गांव 20 बीडी में 7 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा ने सीमावर्ती गांव 20 बीडी में रविवार से 7 दिवसीय योग दिवस का शुभारंभ द्वितीय कमान अधिकारी बाबू लाल यादव व सरपंच 20 बीडी चेतराम भाम्भू के सानिध्य में किया गया।
सीमा सुरक्षा बल एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य पर सीमावर्ती गांवो में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योग के विभिन्न चरणों का बीएसएफ के योग प्रशिक्षित द्वारा इसके विभिन्न चरणों का 7 दिन तक चरणबद्ध तरीके से अभ्यास कराया जाएगा। भारत विविध भाषाओं संस्कृतियों एवं धर्मों का देश है, एक भारत श्रेष्ठ भारत के द्वारा लोगों में इस योग के द्वारा संदेश देना है कि हमें एकजुट होकर चाहे किसी भी प्रकार की महामारी हो या योग अभ्यास इनका हमें मिलकर अभ्यास करना चाहिए। आगामी समय में योग हमारे लिए बहुत जरूरी है। बीएसएफ के कार्मिक योग में प्रशिक्षित हैं एवं 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की हमेशा पहल रही है कि उसके सीमावर्ती लोगों को भी योग के फायदे मिलें। इसी पहल के तहत सीमावर्ती गांव 20 बीडी में योग शिविर का शुभारंभ किया गया। ताकि तनाव भरी जिंदगी में इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर गोविंद पारीक के साथ गांव के गणमान्य लोग, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।