खाजूवाला क्षेत्र में 2243 लोगों के लगा कोरोना का टीका, बीएसएफ जवानों ने लगवाई सैंकड डोज


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, कोविड-19 वैक्निैशन खाजूवाला उपखंड की ग्राम पंचायत स्तर पर दुसरे दिन भी जारी रहा। खाजूवाला ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के अंतर्गत बुधवार को 2243 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचन्द बुनकर ने बताया कि खाजूवाला, छतरगढ, पूगल की विभिन्न ग्राम पंचायतो में बुधवार का वैक्निैशन किया गया। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के मंगलवार को वैक्सीनेशन गया। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला में 315, सीएचसी छतरगढ 170, सीएचसी पूगल 175, पीएचसी दन्तोर 77, 17केएचएम 48, बल्लर 110, 3 पावली 100, 8केवाईडी 157, 20बीडी 116, 25केवाईडी 108, 40केवाईडी 111, 2 केएलडी 190, आनन्दगढ 86, अमरपुरा 96, पेहलवान का बेरा 57, सत्तासर 123, लूणखां 95, खारवाली 109 आदि स्थानों पर टीकाकरण किया गया।