बीएसएफ ने जागरूक लोगों को किया सम्मानित, लापता बच्चे को ढुंढऩे में निभाई अहम भूमिका


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, 127 वीं वाहिनी बीएसएफ सतराणा के लापता युवक का पता लगाने में अहम भूमिका निभाने वाले सीमावर्ती तीन ग्रामीणों का बीएसएफ ने सम्मान किया। 127 वीं वाहिनी बीएसएफ सतराणा के समस्त अधिकारी व जवान बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस पर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी कि कोई परिंदा भी पर ना मार सके। इसी मध्य वाहिनी मुख्यालय से 25 जनवरी को लगभग 10 बजे रितिक कुमार पुत्र पिंटू कुमार (सफाई कार्मिक) उम्र-15वर्ष केंद्रीय विद्यालय अनूपगढ़ कक्षा-10 में अध्ययनरत वाहिनी मुख्यालय से पठन व लेखन साम्रगी लेने के बहाने बाहर गया था सायंकाल तक वापिस नही आया तो इसकी सूचना इंस्पेक्टर तारा चंद यादव ने जनसाधारण को सूचित किया तत्पश्चात राजेश सारस्वत ने गुमशुदगी की सूचना सोशल मीडिया पर साझा की। कुछ ही समय बाद जितेंद्र उर्फ जीतू तँवर निवासी जालवाली ने बताया कि यह बालक घड़साना बीकानेर वाली बस में बीकानेर जाते हुए देखा गया है। जिसपर अशोक वर्मा निवासी पदमपुर का फोन आया कि यह लापता बालक बीकानेर मेरे साथ ही गया है। आगे से आगे सूचना मिलती गयी और उक्त बालक का पता जीआरपी पुलिस थाना रतनगढ़ पाया गया।
जिसपर कमाण्डेंट अमिताभ पंवार ने राजेश कुमार, जीतू, अशोक वर्मा को 127 वी बीएसएफ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नीरा पंवार वाहिनी बावा अध्यक्षता ने तीनों को सम्मानित किया और कहा कि आप सीमावर्ती लोगों का बीएसएफ के साथ मधुर संबंध है क्योंकि हमारे बहादुर प्रहरी सीमाओं कि हिफाजत में कार्यरत हैं। साथ ही आप सुरक्षा की द्वितीय पंक्ति की सुरक्षा में सहयोग देकर राष्ट्रीय सेवा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसकी बदौलत ही हमें रितिक कुमार सकुशल घर पर पहुंच सका। इस मौके पर संदीप ढिल्लों सरपंच, नीरा पंवार, अमिताभ पंवार कमांडेंट, लक्ष्मी नारायण मीना द्वितीय कमान अधिकारी, बाबूलाल यादव द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ पल्लवी शर्मा, विनय कौशल उप कमांडेंट, गजेंद्र सिंह उप कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारी, जवान,वाहिनी परिषर के बच्चे उपस्थित रहे।