बीएसएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित, स्कूली बच्चों को भेंट की सामग्री


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, बीएसएफ की 114 वीं वाहिनी द्वारा मंगलवार को भारत-पाक सीमा पर बसे गाँव 39 केजेडी में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत स्कूलों को खेल व आवश्यकता की वस्तुएं भेंट की गई। इस मौके पर बीएसएफ के अधिकारी व जवानों के साथ विद्यालय के अध्यापक तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। यहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी के साथ ही देश भक्ति गानों का गायन भी किया।
बीएसएफ 114 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर ने बताया कि कार्यक्रम में खाजूवाला सीमावृति क्षेत्र के विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय 9 डीडब्ल्यूडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 10 डीडब्ल्यूडी, 13 डीडब्ल्यूडी, 5 डीडब्ल्यूडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 9 केजेडी ए, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 33 केजेडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 36 केजेडी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 केएलडी के बच्चों को वाटर कूलर, पानी की टंकी, खेलने का सामान आदि दिया गया।


बीएसएफ के अधिकारी डॉ.मारसल मूरमू ने कहा कि बीएसएफ द्वारा समय-समय पर सीमावृति गाँवों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों व लोगों के सर्वांगिण विकास कार्य किया जाता है। जिसका लाभ लोगों को लेना चाहिए। बीएसएफ आपकी मदद् के लिए हमेशा तत्पर है, सीमा पर बसे लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है। आपस बीएसएफ के जवानों का सहयोग कर अपने देश के की सुरक्षा के लिए भी अहम कार्य कर सकते है।
2 केएलडी सरपंच प्रतिनिधि कुन्दन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए बीएसएफ का हर जवान व अधिकारी मुस्तैद है। बीएसएफ की पैनी नजर के कारण ही आज हम सुरक्षित है। सीमाओं पर बसे लोगों का नैतिक कत्र्तव्य बनता है कि हम द्वितीय पंक्ति में रहकर बीएसएफ की मदद् करें। सीमा पर बसे गाँवों में अगर हमें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो हमें उसकी तुरन्त सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को देनी चाहिए। बीएसएफ की हर सम्भव प्रयास कर अपने देश की रक्षा के लिए काम करना चाहिए।
आनन्दगढ़ सरपंच प्रतिनिधि मदन पूनियां ने कहा कि बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा सीमावृति क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करके उन्हे बीएसएफ की ट्रेनिंग दिलवाने के लिए युवाओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। वहीं सीमावृति क्षेत्र में बीएसएफ की मदद् के साथ-साथ हर समय द्वितीय पंक्ति का सिपाही होने के नाते सजग रहना चाहिए।
कार्यक्रम में बीएसएफ 114 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर, डॉ. मारसल मूरमू, कम्पनी कमाण्डर 39 केजेडी अश्वनी कुमार व धर्माराम इंस्पेक्टर जी ब्रांच सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।