खाजूवाला, बीएसएफ ने पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती जिले के ग्राम 25 केवाईडी में बीती देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान मादक पदार्थ और हथियार की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाया गया।
सीमा पार से आ रहे मादक पदार्थ एवं हथियारों को लाने वाले ड्रोनों के खिलाफ चौकसी बढ़ाते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर बीती देर रात तक तलाशी अभियान चलाया गया।
114 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट महेन्द्र सिंह के निर्देशन पर बीती रात्रि को अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती गावों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए, खाजूवाला पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में देर रात्रि तक दूसरी रक्षा लाइन ग्राम 25 केवाईडी के पास एक रात का तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल 114बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह तथा पुलिस थाना खाजूवाला के थानाधिकारी ने बीएसएफ के हथियार बंद जवानों व पुलिस जवानों की संयुक्त नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनों की गंभीरता से चैकिंग की। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ, हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक लाने वाले ड्रोन पर नजर रखना है। साथ ही राष्ट्रविरोधी तत्व सीमावर्ती राज्य में शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रहे। इसलिए पुलिस बीएसएफ समय समय पर संयुक्त अभियान चलाकर निगरानी कर रही है।इस मौके पर बीएसएफ की महिला जवान तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।