ग्रामीणों के लिए बीएसएफ़ का ने बॉर्डर पर बनाया अस्पताल, डीआईजी ने किया उद्घाटन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, बीएसएफ़ सीमा की रक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की सेहत को लेकर ध्यान रखती हैं। हम सभी एक परिवार की तरह हैं। सीमा सुरक्षा बल समस्त सीमावर्ती ग्रामीणो के सुख-दुख में हमेशा बराबर के भागीदार रहेगा। यह बातें डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कही। वह सिसाडा में 10 बेड के अस्पताल का उद्घाटन कर रहे थे। 114वी वाहिनी के कमाडेंट हेमन्त कुमार यादव ने कहा कि गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें चिकित्सा व्यवस्था का लाभ देने के लिए बीएसएफ़ संकल्पित हैं।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से भविष्य में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा। इससे पूर्व डीआईजी राठौड़, कमाडेंट यादव व डॉ. बाला ने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन क़िया। इस अस्पताल के बनने से गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं सरपंच 34 केवाईडी मंगीलाल मेघवाल व 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा ने बीएसएफ़ का धन्यवाद दिया। इस दौरान दितीय कमान अधिकारी ए एस पीटर, अरूण ध्यानी, डिप्टी कमांडेंट प्रशांत चौहान, कंपनी कमांडर अरुण सिंह उपस्थित रहे।