114 वीं बटालियन बीएसएफ द्वारा सिविक एक्शन व मेडिकल कैम्प कार्यक्रम का आयोजन
खाजूवाला, बीएसएफ सरहद की हिफाजत के लिए सतर्क है। खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र से समय-समय पर बीएसएफ हमेशा की तरह अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करते रहने के लिए संकल्पित है। गांव-ढ़ाणियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने पर सीसुब द्वारा ग्रामीणों विद्यार्थियों के लिए सराहनीय कार्य किया जाता है तथा भविष्य में भी ग्रामीणों के लिए बीएसएफ द्वारा लाभकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। यह बातें मुख्य अतिथि 114 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल खाजूवाला के द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर ने कही। वे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुरासर पुराना के प्रांगण में सिविक एक्शन व मेडिकल कैम्प कार्यक्रम में ग्रामीणों व युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस इलाके में अमन व शांति के लिए बीएसएफ तथा स्थानीय प्रशासन आप सब की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। डॉ. मार्शल मूर्मू ने युवाओं को नशा प्रवृत्ति से दूर रहने व शिक्षा को अधिक से अधिक ग्रहण करने का आह्वान किया तथा मेडिकल कैम्प के दौरान 157 लोगों की जांच कर दवाइयां वितरण की। 114वीं सीसुब के डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा ने कहा कि सरहद पर ड्यूटी के अलावा सीमा सुरक्षा बल ग्रामीणों की हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं, वहीं दूसरी तरफ सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना बढ़ी तथा सुरक्षा बलों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरासर पुराना में बीएसएफ द्वारा आयोजित किए गए सिविक एक्शन कार्यक्रम में 114 वाहिनी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मार्शल मूर्मू, द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.पीटर, डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, कंपनी कमांडर अरुण कुमार तथा भूरासर के सरपंच गणपत सिंह सोढ़ा, सादिक खान, हेतराम, बशीर खान, नायब तहसीलदार सूरजभान, रिटायर्ड पटवारी बनवारीलाल बिश्नोई, नोरंगलाल तथा प्रधानाध्यापिका नाहिद अख्तर रा. उच्च प्राथमिक विधालय भुरासर पुराना, प्रधानाध्यपक विनोद कुमार रा. उच्च प्राथमिक विधालय मगनेवाला व बीएसएफ के जवान आदि लोग शामिल थे।
खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों व युवाओं को खेलकूद सामग्री 114 वीं सीमा सुरक्षा बल द्वारा सौंपी गई। डीआईजी क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर 114 वीं वाहिनी के कमांडेंट हेमन्त यादव के निर्देशन में द्वितीय कमानअधिकारी ए.एस. पीटर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुरासर पुराना तथा मगनेवाला को सोलर प्लेट, सोलर फैन, वाटर स्टोरेज टैंक, कूलर, स्कूल में फर्नीचर टेबल मैच, स्कूल बैग, नोटबुक, ग्रीन बोर्ड, फुटबॉल, क्रिकेट किट का सामान सहित शिक्षण व खेलकूद सामग्री सहित कुल 2 लाख 50 हजार रुपये का सामान बीएसएफ द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी मंच का संचालन प्रधानाध्यापिका नाहिद अख्तर ने किया।