भारत-पाक सीमा पर स्थित पीर बाबा की दरगाह पर बीएसएफ व मीडिया कर्मियों ने किया पौधारोपण


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के मीडिया कर्मियों व बीएसएफ के संयुक्त तत्वावाधान में भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय सीमा चौकी पर सिसाड़ा पर दरगाह के पास पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमांडेंट ने बताया कि मंगलवार को सीमावर्ती चौकी सिसाड़ा स्थिति पीर बाबा अमन शाह भूखारी की दरगाह के आस-पास के इलाके में नीम, गुलमोहर, रोहिड़ा एवं लेसवा के 130 पौधे लगाए गए।

खाजूवाला मीडिया का बीएसएफ के साथ हमेशा ही अच्छा सहयोग रहा है इन पत्रकारों का मानना है कि इस पीर बाबा की दरगाह पर दूर दूर से लोग मन्नत मांगने के लिए आते है। यह इलाका उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में स्थित होने के कारण गर्मी बहुत पड़ती है। यहां पेड़ों को लगाने से दूर दूर से आने वाले यात्री विश्राम कर सकेंगे व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर कमाण्डेंट, दितीय कमान अधिकारी, सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, इंस्पेक्टर जी, विजिलेंस स्टाफ एवं रितेश यादव, दिलीप नोखवाल, ईस्माइल खान व रविन्द्र कस्वां, अमित ज्याणी, हनीफ नागौरी, मांगीलाल मेघवाल, सदीक हुसैन, महबूब खां, देवीलाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।