40 केवाईडी में आयोजित हुआ बीएसएफ 114 वीं बटालियन का सिविक एक्शन कार्यक्रम, बीएसएफ डीआईजी राठौड़ रहे मौजूद

https://youtu.be/BIWJ1wpVTXE
देखे वीडियो

खाजूवाला, बीएसएफ 114 वीं बटालियन खाजूवाला द्वारा बुधवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 केवाईडी में आयोजित किया। संस्था प्रधान धनराज डूडी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम में 114 वाहिनी बीएसएफ के कमांडेंट महेंद्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार बढसरा, डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, डिप्टी कमांडेंट प्रशांत कुमार चौहान, असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार मील, अंबिका पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, प्रीति महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।


डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि सीमा पर बसने वाले लोग द्वितीय रक्षा पंक्ति के रूप में सदैव सजग रहें और सीमा पर जब भी कोई असामाजिक गतिविधि दिखे तो तुरंत पास की बीएसएफ सीमा चौकी पर सूचना दें।
कमांडेंड महेंद्र सिंह ने युवाओं को नशाखोरी से दूर रहने व शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पूर्ण शिक्षा ग्रहण करते हुए सदैव जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खाजूवाला के अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा ने बताया कि इस सिविक कार्यक्रम में 114 वीं वाहिनी बीएसएफ द्वारा ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40kyd, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अल्दीन को शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई व मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें डॉ इमरान मंसूरी ने अपनी टीम सहित सेवाएं दी और ग्राम पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में मांगीलाल मेघवाल सरपंच 34 केवाईडी, आसाराम भांभू वरिष्ठ अध्यापक, अर्जुन सुथार, देवीलाल, ओमप्रकाश, रविंद्र कुमार, महावीर कटारिया, नानू राम, विजय विश्नोई, भागीरथ सिग्गड, महावीर प्रसाद, दुलाराम जाखड़, जेठाराम, इलाही बख्श, चेनाराम, हीराराम सुथार, हेमाराम, मांगीलाल आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन राजेंद्र आचार्य ने किया।