भाई की मौत बहन घायल

बीकानेर, नाल बड़ी निवासी ओमप्रकाश नायक ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। ओमप्रकाश ने बताया की चचेरा भाई हेमाराम और भुआ की लड़की सरोज पुत्री छगनाराम मोटरसाइकल पर पलाना जा रहे थे , चांडक पेट्रोलपंप से पहले अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकल को टक्कर मार दी, जिससे हेमाराम की मोके पर मौत हो गयी, बहन को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमासेंटर में भारती करवाया गया।