Breaking News: मौसम विभाग ने आज इन 20 जिलों में लू का येलो अलर्ट किया जारी, पढ़े पूरी ख़बर

Breaking News: मौसम विभाग ने आज इन 20 जिलों में लू का येलो अलर्ट किया जारी, पढ़े पूरी ख़बर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक तक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आज 20 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, श्रीगंगानगर व झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अच्छी बात ये है कि राजस्थान में कल से फिर मौसम बदलेगा और भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

इससे पहले मंगलवार को 13 शहरों में लू का असर रहा। मौसम विभाग ने भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर में लू का रेड अलर्ट जारी किया था। वहीं, श्रीगंगानगर व बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। दिन के साथ रात को भी गर्म हवाओं का दौर जारी है। रात का पारा 32 डिग्री के पास पहुंच गया है।

आज इन जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट:-

मौसम विभाग ने आज श्रीगंगानगर व झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, पाली, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी और झालावाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कल बदलेगा मौसम:-

मौसम विभाग के अनुसार 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी। दो दिन तक कई जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही मेघगर्जन, व्रजपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। दो दिन के लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

10 अप्रैल को इन जिलों में येलो अलर्ट जारी:-

बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करोली और सवाई माधोपुर।

11 अप्रैल को इन जिलों में येलो अलर्ट जारी:-

बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करोली, सवाई माधोपुर और टोंक।