Breaking News: राजस्थान के इस जिले में 12 साल बाद ग्रामीण रूट पर दौड़ेंगी रोडवेज की मिनी बसें, सरकार देगी तोहफा
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है जंहा बारह साल पहले रोडवेज ने मिनी बसों को चलाने का प्रयोग किया, लेकिन उसे बाद में बंद कर दिया गया। अब एक बार फिर रोडवेज 22 सीटों वाली मिनी बसों को ग्रामीण रूटों पर चलाने की तैयारी में है। बीकानेर आगार ने 10 मिनी रोडवेज बस चलाने के लिए 22 रूटों को चिह्नित किया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार प्रदेश में 365 मिनी बसों को ठेके पर ले रही है। इनमें से 10 बसें बीकानेर को मिलेंगी।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 तक रोडवेज कुछ मिनी बसों का संचालन भी करती थी। नई मिनी बसों की खरीद नहीं होने और धीरे-धीरे पुरानी मिनी बसों से फायदा कम होने पर रोडवेज ने इनका संचालन बंद कर दिया था। अब रोडवेज बसों का संचालन तो करेगी, लेकिन मिनी बसें खरीदने की जगह ठेके पर लेगी।
ग्रामीणों को मिलेगा रियायत का फायदा:-
राज्य सरकार रोडवेज बस में सफर करने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को किराया में रियायत देती है। इसका फायदा मुख्य मार्गों पर सफर करने वाले लोगों को तो मिल रहा है, लेकिन ग्रामीण अंचल से शहर या एक से दूसरी जगह आवागमन करने के दौरान नहीं मिल रहा था। खासकर ग्रामीण रूट पर रोडवेज बस नहीं चल रही होने से ग्रामीण इस फायदे से वंचित थे। अब ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बसें शुरू करने से रियायती यात्रा का फायदा मिलने लगेगा।
रोडवेज का रहेगा नियंत्रण:-
यह बसें निजी बस संचालकों की होगी, लेकिन नियंत्रण रोडवेज का ही रहेगा। रोडवेज बस स्टैंड से रवाना होगी। महिलाओं व बुजुर्गों को रोडवेज की तरह ही किराए में छूट मिलेगी। इस पेटे रोडवेज प्रशासन निजी बस संचालक को 15 प्रतिशत का भुगतान करेगा।
यह रहेंगे रूट:-
- बीकानेर-जग्गासर : नाल बड़ी, गजनेर, खारी, गंगापुरा, सूरज, शिवनगर, 820 आरडी, जोधासर, बिजेरी, संतोष नगर, आशापुरा, समेवाला (ममूवाला), जग्गासर, दंतौर, सीयासर, खाजूवाला, पूगल।
- बीकानेर-डूंगरगढ़-कातर : गुंसाईसर, नौरंगदेसर, सैरुणा, जोधासर, लखासर, बेनीसर, श्रीडूंगरगढ़, बाना, रिडी, नौसरिया, बरजांगसर, केउ, जाखासर, इयारा कैम्प, तेहारदेसर, कातर।
- लक्ष्मणनगर-बीकानेर-शोभाणा : उदयरामसर, पलाना, जेगला, जांगलू, किशनासर, ढिंगसरी, पांचू, भादला, शोभाणा, बूंगड़ी, चांपासर, माणेवडा, चाडी, लक्ष्मणनगर।
- बीकानेर-बीकमपुर चारणवाला : नाल बड़ी, गजनेर, कोलायत, मढ़, माधोगढ़, बीठनोक, बज्जू, बज्जू-तेजपुरा,फूलासर छोटा, फुलासर बड़ा, बीकमपुर, चारणवाला।
- बीकानेर-नोखा, कोलायत-सियाणा : पलाना उदयरामसर, रासीसर, पारवा, भामटसर, नोखा गांव, बीकासर, हियादेसर, किशनासर ढिंगसरी, बंधाला, सियाणा, कोलायत, झझू, जयसिंहदेसर-मगरा, मोखा, पिथरासर, जांगलू, देसलसर।
- सियाणा-नोखा, कोलायत-नोखा-बीकानेर : पलाना उदयरामसर, रासीसर, पारवा, भामटसर, नोखा गांव, बीकासर, हियादेसर, किशनासर ढिंगसरी, बंधाला, सियाणा, कोलायत, झझू, जयसिंहदेसर-मगरा, मोखा, पिथरासर, जांगलू, देसलसर।
- बीकानेर-नगरासर : नाल, गजनेर, कोलायत, मढ़, दियातरा, मण्डाल चारणान, गडि़याला, गिरिराजसर, नगरासर।
- बीकानेर-आऊ : बच्छासर, कोलासर, अक्कासर, भोलासर, हाड़लां, झझू, हदां, लमाणा, भाटियाण, खींदासर, दासूड़ी, चिमाणा, शिवनगर, घंटीयाली, भोजासर, आऊ।
- बीकानेर-आनंदगढ़ : शोभासर, बदरासर, भरु, लाखूसर, मोतीगढ़, सत्तासर, डंडी, कंकराला, 5 पीबी, 2 एडीएम, माधोडिग्गी, सामरदा, खाजूवाला, गुलुवाली, उदानगर ( जीरो आरडी), आनंदगढ़।
- बीकानेर-सोढ़वाली-बामनवाली : कानासर, कालासर, मकड़ासर, भादवा, डूडीवाली, सोढ़वाली, बामनवाली, लूणकरनसर।