Breaking News: आगरा में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, बस में सवार थे 40 यात्री, दो गंभीर घायल

Breaking News: आगरा में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, बस में सवार थे 40 यात्री, दो गंभीर घायल

R.खबर ब्यूरो। आगरा से बड़ी खबर सामने आई है जंहा इनर रिंग रोड पर भीषण हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। खाई में बस के पलटने से चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे, दो गंभीर घायल हो गए। 

सभी यात्री कुंभ से स्नान कर मथुरा लौट रहे थे। चालक को नींद की झपकी आने के चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास हादसा हुआ।