खाजूवाला, स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा बीकानेर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिसमें जिलाध्यक्ष खियाराम सैन ने खाजूवाला ब्लॉक (पूगल, दंतौर, छत्तरगढ़) के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर प्रदीप भाम्भू को चुना गया है।
जिलाध्यक्ष खियाराम सैन द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि लगातार समय-समय पर निजी स्कूलों के हितों के लिए आवाज उठाने व संघर्ष करने के सरहानीय कार्यों को देखते हुए प्रदीप भाम्भू को ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्ती दी गई है। भाम्भू वर्तमान में खाजूवाला निजी शिक्षण संस्थान संघ के अध्यक्ष पद पर भी नियुक्त है। उन्होंने कोरोना के संकट काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे छोटे स्कूलों के लिये सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग उठाई व प्रदर्शन किया। समय-समय पर जब भी संकट आया। इन्होंने खाजूवाला के समस्त निजी संचालको को एकजुट कर अनेको समस्याओ का समाधान करवाया। इनकी हमेशा सामाजिक कार्यो मेंं भी भागीदारी रहती है। खाजूवाला में संगठन को हमेशा मजबूती दी व स्कूल संचालको में समन्वय स्थापित कर निजी स्कूल के हितों के लिये आवाज उठाते रहे है।
स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान खाजूवाला ब्लॉक के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप भाम्भू ने प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है। सभी को एकजुट रहकर इस भयंकर समय का सामना मिलजुलकर करना होगा मैं हमेशा निजी स्कूलों के हितों के लिये आवाज उठाता रहूँगा व संगठन के लिये पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा। अध्यक्ष प्रदीप भाम्भू के बनने पर खाजूवाला के निजी शिक्षण संस्थान के संचालको में जिला प्रभारी राजेन्द्र पालीवाल, जिला समन्वयक अनिल कस्वां, राकेश सुथार, राजेश स्वामी, महेश गोदारा, सुनील सिहाग, सावलदान चारण, साहिल बेनीवाल, रिछपाल बिश्नोई, दलीप कुमार, जसकरन बुट्टर, भोजराज ऐचरा, शब्बीर खान, राकेश धत्तरवाल, शंकरलाल राजपुरोहित, राजेन्द्र स्वामी, कमलेश स्वामी, राजेन्द्र सिंह राठौड़, शिवलाल गोदारा, विजय चौधरी, सदीक तंवर, दिलजीत सिंह, महावीर भादू, राहुल टाक, विनोद कस्वां, सुरेंद्र गेदर, सुनील शेखावत, राकेश बेनीवाल, श्रवण कुमार, चाँदरत्न सांखला भंवर सिंह आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।