खाजूवाला उपखण्ड के बॉर्डर किए सील, बाहरी व्यक्ति का आना सख्त मना

खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़ व राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार ने शनिवार को दंतौर थाना क्षेत्र में लगे हुए नाकों का निरीक्षण किया। इस मौके पर दंतौर थाना प्रभारी चन्द्रभान भी साथ रहे।
उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़ ने बताया कि खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र के जग्गासर, दंतौर, सम्मेवाला, 22 केएलडी आदि क्षेत्र में नाकों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र के बॉर्डर सील कर दिए है। यहां बाहरी व्यक्तियों के आना सख्त मना है। जिसके चलते ना तो बाहर से गाड़ी खाजूवाला पहुंचे और नही पैदल कोई खाजूवाला क्षेत्र में आएगा। इस मौके पर दंतौर थाना प्रभारी चन्द्रभान ने अधिकारियों को चैक पोस्ट सम्बन्धित जानकारी दी। इस मौके पर राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार साथ रहे।