खाजूवाला, भाजपा मंडल खाजूवाला द्वारा श्रीकरणी माता मन्दिर में मंडल कार्यकारिणी की बैठक प्रभारी चम्पालाल गेदर की अध्यक्षता में रखी गई। इस अवसर पर प्रभारी गेदर ने मंडल की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेते हुए कहा कि सशक्त मंडल के लिए बूथ सत्यापन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जिन बूथ की कार्यकारिणी बाकी है वे 7 जनवरी तक पूर्ण करें।
मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने कहा कि सत्ता में बैठी गहलोत सरकार किसान को उजाड़ने पर उतारू है जनवरी से सिंचाई पानी पेयजल घोषित कर रही है। इसके परिणाम स्वरूप पानी के अभाव सरसों, गेहूं व चना की फ़सल नष्ट हो जाएगी। बैठक की तृतीय सत्र में मंडल कार्यसमिति बैठक मे राजनीतिक प्रस्ताव लिया सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी सिंचाई पानी के रेग्युलेशन को लेकर 10 जनवरी 2022 को उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसके लिए प्रत्येक चक आबादियों में सम्पर्क की कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष थान सिंह भाटी व राकेश कस्वां ने आगामी सिंचाई पानी के रेग्युलेशन को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि हमे बड़े आंदोलन के लिया तैयार रहना चाहिए।
किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष थान सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सातोड़, मदन लिम्बा, राजकुमार यादव, लखविंदर सिंह शेरगिल, सुमेर सिंह सोढा, बुधराम मेघवाल, शिशपाल राजपुरोहित, पार्वती मिढा, ओम प्रकाश पारीक, लखवीर सिंह, ओम प्रकाश राईका, जीत सिंह, प्रमोद बिश्नोई, सुशील सरस्वत, किसन गैरा, राजेन्द्र हंस, राधेश्याम गोदारा, ताराचंद तरड़, राधेश्याम पारीक, रतन लखोटिया, महावीर सोनी व किशन ढुकीया तथा हरदीप सिंह उपस्थित रहे।
सिंचाई पानी को लेकर 10 जनवरी को भाजपा का खाजूवाला उपखण्ड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
