विराट जम्भाणी हरिकथा का हुआ समापन, हवन में दी आहुतियां, श्रीगुरु जम्भेश्वर भगवान के 571 वें जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित
खाजूवाला, श्रीजम्भेश्वर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विराट जम्भाणी हरिकथा का जम्भेश्वर मंदिर खाजूवाला में मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर स्वामी डॉ.गोवर्धनराम द्वारा हवन करवाया गया साथ ही पाहल दिया गया। इसके साथ ही बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन हुआ। जिसमें उत्कृष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों व राजकीय सेवा में समाज के छात्रों का चयन होने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, बज्जू प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बज्जू श्याम सिंह भाटी, उपाध्यक्ष बिश्नोई महासभा हुकमाराम बिश्नोई, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवक दल रामसिंह कस्वां व अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र तर्ड तथा बिश्नोई समाज प्रधान प्रशांत सिहाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व प्रधान प्रतिनिधि लाजपत बिश्नोई ने किया। वहीं कार्यक्रम में लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सेवक दल की टीम ने सेवाएं दी।
कार्यक्रम में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु जम्भेश्वर भगवान का आज 571 वाँ जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम सभी समाज के लोगों को संकल्प करना चाहिए कि युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति को रोका जाए। वहीं युवाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की ओर बढ़ावा दिया जाए। आज हमारे समाज के बहुत से युवा जो आईएएस, आईपीएस, आरएएस जैसी सेवाओं में कार्य कर रहे है। वहीं समाज के युवा पढ़ाई ओर ध्यान देकर समाज कल्याण व समाज के विकास का कार्य करें। वहीं विधायक बिश्नोई ने खाजूवाला विधायक से अपील की कि बिश्नोई धर्मशाला के नाम से 17 बीघा भूमि आवंटित करवाकर पट्टा जारी करवाने का प्रयास करें।
खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि बिश्नोई समाज ने आज मुझे जो मान सम्मान दिया है मैं उसका ऋणी रहूंगा। समाज की भूमि के आवंटन सम्बन्धित सभी कार्य करवाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। वहीं विधायक खाजूवाला ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दुग्ध है जो भी इसे पियेगा वो जरूर एक दिन दहाड़ेगा। इस मौके पर विधायक ने मंदिर परिसर में टीन शैड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की और अतिरिक्त 5 लाख रुपए और देने की बात कही।
प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा ने कहा कि बिश्नोई समाज द्वारा आज जो मान सम्मान दिया गया है उसके लिए समाज का आभारी रहूंगा। इसी के साथ ही प्रधान ममता बिरड़ा ने धर्मशाला परिसर में शौचायल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही 2 लाख रुपए की लागत से प्याऊ निर्माण करवाने की घोषण भी की।
प्रधान प्रतिनिधि बज्जू भागीरथ तेतरवाल ने भी इस मौके पर समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए समाज को एकजूट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज हमेशा 36 कोमों को साथ लेकर चलने वाला समाज है। हम अगर एकजूट रहते है तो हम अपनी ताकत हर क्षेत्र में दिखा पाएंगे।
इस मौके पर सचिव महावीर देहडू, कोषाध्यक्ष सुनील सिहाग, 17 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र धनराज सींवर, रामधन माल, लूम्बाराम खीचड़, हनुमान बिश्नोई, जितेन्द्र थापन, डॉ.सुखराम जाखड़, दलीप बोला, धर्मपाल डेलू, धर्मपाल डारा, रामकुमार तेतरवाल, कमलेश बिश्नोई, सेवक दल अध्यक्ष जगदीश सिहाग, अनुपचन्द खीचड़, दिनेश बेनीवाल, सुरेन्द्र बिश्नोई सहित सेवक दल व ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।