खाजूवाला, हाल ही में देश मे बाहर से मंगवाए गये चीतो को हिरण खिलाने की पाबंदी लगाने की मांग को लेकर बिश्नोई समाज के लोग श्री गुरू जम्भेश्वर चेरी टेबल ट्रस्ट के आव्हान पर एकत्रित हुए। बिश्नोई समाज द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम के अलग अलग ज्ञापन उपखण्ड कार्यालय में नायब तहसीलदार सपना सोनी को दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रशान्त सियाग ने कहा कि हम लोग वन्यप्राणियों से प्रेम करते हैं। निर्दोष जीवो की हत्या करना अपराध हैं। हिरणों को हम अपने बच्चों की तरह पालते हैं। जिसको सरकार चीतो के भोजन के लिये उनके आगे छोड़े जा रहे हैं जो सरासर गलत हैं। हम हिरणों के बदले में स्वयं बलिदान दे सकते हैं। लेकिन हिरणों के साथ हो रहे अन्याय सहन नहीं कर सकते। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि केन्द्र सरकार इस फैंसले को वापिस ले। फैंसला वापस नहीं लेने पर बिश्नोई समाज 36 कोम के साथ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी केन्द्र सरकार व प्रशासन की होगी। वहीं राज्य सरकार हिरणों को बाहर भेजने पर तुरन्त पाबंदी लगाये जिससे वन्यजीवों हिरणों के प्राण बच सके। अगर हिरणों के बाहर भेजने पर पाबंदी नहीं लगाते हैं तो बिश्नोई समाज 36 कोम को साथ लेकर आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार व प्रशासन की होगी