खाजूवाला, मंडी में मंगलवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती मनाई गई। स्थानीय संघ कार्यालय में बाबा साहब की प्रतिमा के सामने माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब को याद किया गया। संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय ने बताया कि वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी के कारण संपूर्ण देश भर में लॉक डाउन होने के कारण संघ के स्वयंसेवकों ने अपने घरों में ही बाबा साहब की जयंती को मनाया। खाजूवाला क्षेत्र में अनेकों कार्यकर्ताओं के परिवारों में कुटुंब शाखा के माध्यम से बाबा साहब को याद किया गया। वर्तमान समय में देश कोरोना नामक बीमारी से संघर्ष कर रहा है। ऐसी परिस्थिति में सरकार के निर्देशों का पालन करना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
आरएसएस कार्यालय में मनाई गई बाबा साहब की जयंती
