बीकानेर: सड़क हादसे में घायल युवक की जयपुर में मौत
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में दो दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल युवक की रविवार को जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर की सुबह देशनोक निवासी रमेश पुत्र घनश्याम पाणेचा एवं दिनेश खत्री बाइक पर देशनोक से बीकानेर जा रहे थे। इस दौरान गंगाशहर थाना इलाके में धारणिया पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दिनेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया।
यहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। रविवार को जयपुर में इलाज के दौरान रमेश की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रमेश दो बहनों का इकलौता भाई था। बड़ी बहन की शादी पिछले साल ही हुई थी। रमेश की शादी की बात चल रही थी। रमेश के पिता पेशे से शिक्षक थे, जो पिछले साल ही सेवानिवृत हुए। रमेश रीट की तैयारी कर रहा था। रमेश की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।