बीकानेर, देशभर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में आज 19 नए पॉजिटिव मरीज मिले। आज सुबह नए पॉजिटिव मरीजों में से 8 पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से आए हुए है। जबकि बीकानेर में एक 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत हुई। बीकानेर में 120 नई लोगों की जांच भेजी गई है। प्रदेशभर में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 198 हो गया है, जबकि प्रदेशभर में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
महिला की मौत
प्रदेश में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। प्रदेशभर में अब-तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है । इससे पहले भीलवाड़ा के दो जबकि अलवर में एक बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की और से आई रिपोर्ट के अनुसार ये महिला विकलांग और पहले से वेंटीलेटर पर थी। आज सुबह 6 बजे इसकी मौत हो गयी थी।