अगले 24 घंटे में बीकानेर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बीकानेर। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी प्रदेशभर में मौसम शुरू रहने और दिन में पारा सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है। कुछ जिलों में छितराए बादलों की आवाजाही ही बने रहने के आसार हैं। राजस्थान में मौसम एकदम से फिर बदल गया है। गर्मी की तपिश लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। कोटा में भी तेज धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा और उत्तरी हवाओं से प्रदेश में ठंडक बढ़ेगी। पूर्वी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। वहीं कोटा और उदयपुर संभाग से भी अगले 1-2 दिन में मानसून विदा हो जाएगा। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बाद फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है और 5 अक्टूबर को बीकानेर संभाग में बारिश होने की संभावना जताई है।
अगले 6 दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 अक्टूबर को बीकानेर संभाग में, 7 अक्टूबर को जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में, 8 अक्टूबर को जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में और 9 अक्टूबर को उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है।