बीकानेर: भारतमाला रोड़ पर टैंकर में घुसा ट्रक,पढ़े पूरी खबर


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो । बीकानेर, देर रात को हए सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि सहजरासर व ढ़ाणी भोपाला के बीच यह सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो की मौत हो गयी। वहीं दो घायल हुए है। जानकारी के अनुसार सहजरासर व ढ़ाणी भोपाला के बीच खड़े टैंकर में ट्रक जा घुसा। जिसमें जालोर निवासी 35 वर्षीय इकबाल खां, तगाराम की मौत हो गई। वहीं निबाब, रजाक एक अन्य घायल हुए। निबाब का पैर कुचल गया।