बीकानेर: इस जगह से अवैध कारतूसों के साथ तीन युवकों को पकड़ा
बीकानेर। सदर और कोतवाली थाना पुलिस ने तीन जगह अलग-अलग कार्रवाई कर तीन युवकों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है। सदर पुलिस ने पीबीएम अस्पताल के पास से बागवानों के मोहल्ले में रहने वाले ललित सोंलकी 20 पुरुषोतम सोलंकी एवं पुरानी गिन्नाणी भैरव मंदिर के पास रहने वाले निर्मल कुमार 31 पुत्र महेश कुमार माली को सिविल लाइन इलाके से आठ जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। तीसरी कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है। कोतवाली पुलिस टीम ने जेल सर्किल के पास राजवीर सिह उर्फ चुकसा 30 पुत्र राजेन्द्र सिंह राजपूत को पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।