बीकानेर: खेत में बनी डिग्गीयां बनी काल, दो महिलाओं की डूबने से हुई मौत

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, यहां खेतों में बनी डिग्गियां मौत का कारण बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो महिलाओं की मौत डिग्गी में पैर फिसलने से हो चुकी है। पुलिस ने दोनों की मर्ग दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले राकेश कुमार मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के लोडेरा गांव की रोही में उसकी 26 साल की पत्नी मनोज कुमारी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। राकेश का कहना है कि खेत में काश्त करते समय पत्नी डिग्गी का बूस्टर चालू करने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। एएसआई राजकुमार को जांच सौंपी गई है। उधर, पूगल में भी एक महिला की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। 4KWM कुम्हारवाला निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन हउवा कुमारी डिग्गी के पास खड़ी थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो डिग्गी में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। उसका शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में भी पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।