बीकानेर: इस जगह घोषित होगा सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन
R.खबर ब्यूरो। सरकारी और गैर सरकारी स्कूल की दो सौ मीटर परिधि को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन घोषित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में आने वाली दुकानों तथा स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक नजर नहीं आनी चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि विद्यार्थी स्वयं तथा अपने अभिभावकों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में बता सकें। विद्यार्थियों में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता पैदा की जाएगी। पर्यावरण को बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह पहल की है। बताया जा रहा है कि विद्यार्थियों और कार्मिकों के लिए स्कूलों में प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। अभियान के तहत स्कूलों में प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना सभा में विद्यालय एवं परिसर को स्वच्छ रखने के लिए विद्यार्थियों और कार्मिकों को जागरूक किया जाएगा। विभाग के अधीन किसी भी कार्यालय एवं विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया जाएगा। विभाग की ओर से पूर्व में विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं इससे होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए नो बैग डे पर शनिवार को एक कालांश भी लगाया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों में इसे लेकर जागरूकता पैदा की जा सके।