बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस के तलवार लेकर घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है जंहा नयाशहर थाना क्षेत्र इलाके में लोगों को डरा-धमकाते हुए धारदार तलवार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र के स्थित युआईटी कॉलोनी में धारदार तलवार लेकर लोगों को डराते-धमकाते हुए घुम रहे युवक रतनदास पुत्र बाबूलाल स्वामी निवासी भाटों का बास को पुलिस ने रोककर जब हथियार के लाईसेंस और परमिशन के बारे में पूछताछ की तो युवक के पास कोई लाईसेंस या परमिशन नहीं होना पाये जाने पर युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।