बीकानेर: इस जगह पिकअप और कार की टक्कर में एक युवक की मौत, चार रेजिडेंट डॉक्टर घायल
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा शुक्रवार सुबह एक पिकअप और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और चार रेजिडेंट डॉक्टर गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद चारों को पीबीएम में इलाज के लिए रवाना किया। जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह 11 बजे बीकानेर-चूरू हाईवे पर परसनेऊ गांव के पास हुआ। चारों घायलों का इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रेजिडेंट डॉ.गरिमा गहलोत, डॉ. ईशा गुप्ता, डॉ. घनांशु पूनिया और डॉ. हरेन्द्र सिंह बीकानेर से झुंझुनूं की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से इनके कार की टक्कर हो गई। चारों रेजिडेंट डॉक्टर ब्रेजा कार में सवार थे। आमने-सामने हुई टक्कर में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर राजलदेसर थाना क्षेत्र के थानाधिकारी कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे।