बीकानेर: नाणदी-मामी की आखिरी सेल्फी, कुछ ही देर बाद तेज रफ्तार कार ने रौंद दी दोनों की जिंदगी
बीकानेर। तोलियासर भैरव बाबा के दर्शन करने जा रही पदयात्री महिला व युवती को मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इनके साथ पैदल जा रही एक महिला पदयात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शव क्षत-विक्षिप्त हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर सीओ निकेत पारीक व थानाधिकारी इंद्रकुमार मौके पर पहुंचे और शवों को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गंभीर घायल महिला को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में कस्बे के बिग्गाबास निवासी राधेश्याम पुत्र रेवन्तराम सारस्वत ने दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार सुबह करीब सुबह 4.30 वह व भाई जगदीश की पुत्रवधू राखी पत्नी आनन्द कुमार, भाई काशीराम की दोहती पलक पुत्री नथमल और भाई ओमप्रकाश की पुत्रवधू माया पत्नी घनश्याम के साथ भैरुजी के दर्शन करने तोलियासर जा रहे थे। राखी, पलक व माया उससे कुछ ही कदम आगे चल रही थी। जब कांकड़ भैरुजी मंदिर के पास पेट्रोल पम्प के निकट पहुंचे, तो श्रीडूंगरगढ की तरफ से एक कार को चालक तेज व लापरवाही से चलाता हुआ आया और साइड मे चल रही राखी, पलक व माया को जोर से पीछे से टक्कर मारी। दुर्घटना के बाद चालक कार से निकलकर भाग गया। तीनों को घायल अवस्था मे अस्पताल लेकर आया। जहां राखी व पलक को मृत घोषित कर दिया एवं घायल माया को पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिश्ते में मामी-नाणदी थी मृतका
जानकारी के अनुसार मृतका पलक अपने ननिहाल में ही रहती थी और राखी व माया आपस में देवरानी-जेठानी थी। मंगलवार को गांव तोलियासर के भैरूजी मंदिर में अनन्त चतुर्दशी का मेला भराथा। सुबह पलक अपनी मामी राखी व माया के साथ तोलियासर भैरूजी के दर्शनों के लिए पैदल जा रही थी। इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मामी राखी (35) व नानन्दी पलक (20) की मौत हो गई। राखी की दो जुड़वा बेटियां है। जिनकी उम्र केवल 5-5 वर्ष है। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।