बीकानेर: युवकों ने नकली हार देकर की धोखाधड़ी, पुलिस खोजबीन में लगी
बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना इलाके में नकली हार देकर धोखाधड़ी की है। इस संबंध में झुंझुनूं जिले के मानवता जाटान निवासी पवन कुमार ने सुरेश व शंकर नाम के व्यक्तियों के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना नौ अक्टूबर 2024 को विनायक नगर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे नकली हार देकर उसके साथ धोखाधड़ी की। जब उसे इस संबंध में पता चला तो उसने कई बार आरोपियों के दिये गये पत्ते पर पहुंचा, लेकिन वहां नहीं मिले। ऐसे में वह आरोपियों की अब तक तलाश कर रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बीकानेर: युवकों ने नकली हार देकर की धोखाधड़ी, पुलिस खोजबीन में लगी
