इतने करोड़ का होगा नगर निगम का बजट, सड़कों के लिए सिर्फ 10 करोड़
बीकानेर। नगर निगम ने वर्ष 2025-26 का बजट तैयार कर लिया है। इस बार 657 कराेड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया जाएगा। एक-दाे दिन में प्रशासक इसे मंजूरी के लिए सरकार काे भेज देंगे। पिछले साल के मुकाबले 104 कराेड़ का बजट ज्यादा है। इस 104 कराेड़ में पिछले बजट में ड्रेनेज के लिए मिले 100 कराेड़ रुपए भी शामिल हैं। हालांकि, वित्त विभाग 100 करोड़ में से 41 करोड़ रुपए की कटाैती कर रहा है। इसके अलावा अमृत-2 योजना के लिए मिलने वाले 125 करोड़ रुपए भी इस बजट में शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि सड़कों के लिए निगम ने ज्यादा ध्यान इस साल भी नहीं दिया। पिछले साल भी 10 करोड़ रुपए ही सड़कों के लिए रखे गए थे और इस साल भी इतनी ही राशि रखी गई है।
हालांकि नाली, सीवरेज मेंटीनेंस और सड़कों के लिए कुल 85 करोड़ रुपए के करीब प्रस्ताव लिया गया, लेकिन इसमें से बड़ी रकम सीवरेज के मेंटिनेंस पर खर्च हाेगी। इसके अलावा नाला सफाई आदि पर भी खर्च हेागा। पहली बार एक करोड़ रुपए हैरिटेज संपत्ति के लिए सुरक्षित किए गए हैं। ये बजट हैरीटेज धराेहर के संरक्षण के लिए आयोजित होने वाले इवेंट पर खर्च हाेगा। कलेक्टर ने इसके लिए अगल विंग बनाई है इसलिए निगम ने भी इस पर बजट का प्रावधान किया है।
पिछले बजट की अधूरी घोषणाएं
यूडी टैक्स के लिए नए सिरे से शहर का सर्वे कराना
निगम के भूखंडों को बेचकर आय अर्जित करना
सार्वजनिक जगह कचरा डालने पर 3000 रुपए का जुर्माना, पूरे साल में एक भी नहीं लगा
आवारा पालतू पशुओं पर 5000 रुपए का जुर्माना
हल्दीराम प्याऊ के पास नगर निगम का स्वागत द्वार बनाना
52 मीटर लंबी हाइड्रोलिक लैडर और दो वाटर ब्राउजर खरीदना
स्टाफिंग पैटर्न लागू करना
बजट में आय-व्यय यूं समझें
अमृत-2 से 125 कराेड़, खर्चा भी 125 कराेड़
चुंगी पुनर्भरण- 106 कराेड़ की आय और 125 कराेड़ का खर्च
सीएम बजट घाेषणा से 100 कराेड़ की आय और 100 कराेड़ का खर्च
15वें वित्त आयाेग से 50 कराेड़ की आय
राज्य वित्त आयाेग से 35 कराेड़ की आय, दाेनाें वित्त आयाेग से 85 कराेड़ की आय हाेगी। इस मद से नाली, सड़क और सीवरेज पर करीब 50 कराेड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया।
यूडी टैक्स आने वाले साल में 10 की जगह 12 कराेड़ वसूली जाएगी।
इस वित्तीय वर्ष में यूडी टैक्स का नए सिरे से सर्वे कराने की भी तैयारी