बीकानेर: इस क्षेत्र में जहर खाने से विवाहिता की मौत

बीकानेर: इस क्षेत्र में जहर खाने से विवाहिता की मौत
बीकानेर। जामसर थाना इलाके में एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। मृतका के पिता जलालसर निवासी महबूब शाह की ओर से पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी जलालसर निवासीके साथ हुई थी। शादी के बाद से पति दहेज के लिए तंग-परेशान कर रहा था। उसकी बेटी गुरुवार शाम को पीहर से ससुराल गई थी। तब पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। बेटी का ससुराल नजदीक है। शोर-शराबा सुन कर वहां पहुंचा तो युवक ने कहा कि उसको जहर पिला दिया है। तब उसे अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर गया, जहां उसकी मौत हो गई।