बीकानेर: इस जगह मृत मिले कई गोवंश, गौभक्तों ने की जांच की मांग,पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ के हेमासर रोही में हाईवे के किनारे एक के बाद एक चार गोवंश मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही गौभक्त और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल गोवंश की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गौभक्तों ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है। पशु चिकित्सक ने बताया कि गोवंश का पोस्टमार्टम किया जाएगा ताकि उनकी मौत के कारणों का पता चल सके। घटना ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है और मामले में जल्द कार्रवाई की अपेक्षा जताई जा रही है।