बीकानेर: शहर में सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही बढ़ी रोगियों की संख्या

बीकानेर, सोमवार को शहर में दो और कोरोना पीड़ितो की मौत हो गई है। ऐसे में बीकानेर में अब तक 26 लोगो की जान यह बीमारी ले चुकी है। इतना ही नहीं 63 नए रोगियों के साथ पॉजिटिव का आंकड़ा भी 960 तक पहुंच गया।

जिस रफ्तार से रोगी बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए लग रहा है कि मंगलवार तक पॉजिटिव का आंकड़ा एक हजार पार होता नजर आ रहा है। ऐसे में बीकानेर की गिनती प्रदेश के उन जिलो में होने लगी है जहां बीमारी तेजी से फैल रही है। एक हजार से ज्यादा रोगियों वाले प्रदेश में अब तक पांच जिले हैं। अब बीकानेर छठा जिला होने जा रहा है। जुलाई के 13 दिन में ही 10 मौते हो चुकी है वहीं 625 नए रोगी सामने आए हैं।

शहर में सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही रोगियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाते हुए प्रशासन ने सोमवार को कई निर्णय लिए। कलेक्टर नमित मेहता ने जिलेभर के कोविड से जुड़े अधिकारियों की मीटिंग में निर्देश दिए :-

पीबीएम जनाना हॉस्पिटल में बैड लगे, बिजली का बंदोबस्त हुआ लेकिन पानी और ऑक्सीजन लाइन चालू नहीं। दो दिन में करने का निर्देश।
स्वास्थ्य टीमो की संख्या बढ़ाकर आठ से 10 दिन में पूरे शहर की स्क्रीनिंग हो।
जिलास्तर कोई भी अधिकारी पूर्व अनुमति के बिना अवकाश नहीं लेगा। मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
शहर को चार जोन में बांटा गया है। जोन के मुताबिक सैंपलिंग-रिपोर्टिंग हो।
सीएमएचओ हर दिन लिए गए सैंपल, पॉजिटिव, नेगेटिव, रिकवर हुए मरीजो की संख्या समाहित कर रिपोर्ट देंगे।
मेडिकल कोलेज प्राचार्य और सीएमएचओ मिलकर पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले मरीजो की रिपीट टेस्टिंग की नए नोमर्स के मुताबिक व्यवस्था करेंगे।
कांटेक्ट ट्रेसिंग में पुलिस-स्वास्थ्य विभाग समन्वय बनाएं।