बीकानेर: बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने की उचित व्यवस्था

बीकानेर, प्रशासन ने शहर में कुछ और स्थानों पर आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर में
कोरोना के दो पॉजिटिव और एक मौत के बाद माहेश्वरी धर्मशाला का आइसोलेशन भर गया है। 200 से अधिक लोगों के यहां आने से स्थितियां बिगड़ रही है, दूसरी ओर नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी भी भयभीत हैं। इन स्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने कुछ होटल, विवाह स्थल और धर्मशालाओं को भी आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए प्रस्ताव मिले हुए हैं, तो रेल कोच का विकल्प भी प्रशासन के पास है। इससे पहले किसान भवन में भी आइसोलेशन बनाया था, लेकिन फिर सभी को पीबीएम के पास माहेश्वरी धर्मशाला में ही शिफ्ट कर दिया गया।

बीकानेर में कोरोना पीड़ित महिला की मौत

पीबीएम अस्पताल में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए जाने के बाद इलाज ले रही महिला की मौत हो गई है। मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। रात्रि को स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक महिला के घर पहुंची और करीबन 25 व्यक्तियों को जांच के लिए लेकर आए। इन सभी को क्वारेंटाइन में लिया है। इस बारे में सीएमएचओ डॉ.बी.एल. मीना ने बताया कि महिला कोरोना पॉजिटिव थी उसका उपचार चल रहा था। उनके परिजनों को क्वारेंटाइन में लिया है।