R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली मंडल के शकूरबस्ती स्टेशन पर तकनीकी कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की रेल सेवाएं प्रभावित होगी। गाडी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 12 और 14 जनवरी डिब्रूगढ़ से रवाना होने के बाद परिवर्तित मार्ग दिल्ली- सोनीपत-गोहाना-जींद होकर चलेगी। वहीं यही गाड़ी 24, 25, 28, 29 दिसंबर और 5 व 13 जनवरी को डिब्रूगढ़ से रवाना होने के बाद दिल्ली-किशनगंज स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी ।