R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा केंद्रीय कारागृह बीकानेर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की वर्दी में एक सिम कार्ड मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को आरएसी जाब्ता द्वारा पारी बदली के दौरान जेल प्रहरी राकेश कुमार ने अरबन होमगार्ड जेठाराम निवासी सलुण्डिया की तलाशी लेते समय उसकी वर्दी की जेब मे एक सिम मिली, आरोप है कि होमगार्ड इस सिम को छुपाकर लाया था। ऐसे में होमगार्ड के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है जिसकी जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौपी गई है।
बीकानेर: केन्द्रीय कारागृह में ड्यूटी पर तेनात होमगार्ड का जवान छिपाकर लाया सिम
