बीकानेर: राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने जेल में देखी महिला विंग की व्यवस्थाएं
बीकानेर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने गुरूवार को केन्द्रीय जेल की महिला विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जेल स्टॉफ से रिकॉर्ड की जानकारी ली और जेल में महिला बंदियों से विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बंध में बातचीत की। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को महिला बंदियों द्वारा तैयार किए गए हैंड बैग, टूरिस्ट बैग, बोतल कवर, सूट, सीनेरी आदि दिखाए गए। श्रीमती रियाज ने इन सामानों को अमृता हाट मेले में प्रदर्शित करवाने को कहा। श्रीमती रियाज ने जेल में महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने जेले में सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।