बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
बीकानेर। शनिवार सुबह एक जने की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नापासर जीआरपी पुलिस द्वारा सूचना मिली के नापासर रेलवे स्टेशन से डूंगरगढ़ जाने वाले रूट पर सीसी सड़क के सामने रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई इसकी जानकारी पर बीकानेर से खिदमतगार खादिम के शोएब भाई ,हाजी नसीम ,और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत. मो.जुनैद खान अपनी एम्बुलेंस लेके मौके पर पहुंचे और स्व को पुलिस अधिकारियों की निगरानी में एम्बुलेंस में डाल के पी बी एम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया वहा डॉक्टरी मुआइना करवाके इसको मोर्चरी में शिफ्ट करवाया ।