बीकानेर: कुंड में गिरने से अधेड़ की मौत
बीकानेर। खेत में काम करने के दौरान पैर फिसलने से कुण्ड में गिरे अधेड़ की डुबने से मौत हो गई। मामला जिले के कोलायत थाना क्षेत्र के सरह गगेरी लम्माणा का है। जहां खेत में काम करने के दौरान प्रेमसिंह पुत्र अचलसिंह का पांव फिसलने के कारण वह कुण्ड में जा गिरे। जिससे पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई सुमेरसिंह की सूचना पर मर्ग दर्ज की है।