बीकानेर: आकाशीय बिजली और करंट की चपेट में आने से दो लोगो की मौत

बीकानेर: आकाशीय बिजली और करंट की चपेट में आने से दो लोगो की मौत

बीकानेर। बीकानेर के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है। घटना के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं इसी थाना क्षेत्र के चक में काम करते हुए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। रणजीतपुरा पुलिस के अनुसार देवचंद मेघवाल (35) रविवार को अपने खेत में पानी दे रहा था। इस दौरान बारिश आ रही थी। बिजली कड़क रही थी। देवचंद इस दौरान खेत में था और बिजली उसी पर गिरी। वो निढाल होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे देखा तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। देवचंद के छोटे भाई शेराराम ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है। ये घटना बरसलपुर के पास नौ बीडीवाई चक की है।

करंट लगने से मौत

रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में ही एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। लाल सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा भंवर सिंह खेत में पानी दे रहा था। बरसाती मौसम में बिजली के पोल में करंट आ रहा था। जिसके बारे में बेटे भंवर सिंह को पता नहीं था। वो गलती से पोल के पास पहुंचा तो उसकी चपेट में आ गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मौत हो गई।