बीकानेर: वार्ता में प्रशासन ने मांगें मानी, आज होगा अंतिम संस्कार

बीकानेर: वार्ता में प्रशासन ने मांगें मानी, आज होगा अंतिम संस्कार

बीकानेर। नोखा के केडली गांव के राप्रावि देवनाड़ा में जर्जर जलकुंड की छत गिरने से तीन स्कूली बच्चियों की मौत को लेकर चार दिन से चल रहा आंदोलन शुक्रवार रात समाप्त कर दिया गया। नोखा के जिला अस्पताल की मोर्चरी के सामने तीन दिन धरना देने के बाद बच्चियों के परिजन और ग्रामीण पैदल बीकानेर पहुंचे थे। देर शाम नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट के सामने धरना शुरू किया गया। रात 11 बजे जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। इसमें जिला प्रशासन की ओर से मांगों पर सहमति देने के बाद कलक्ट्रेट के आगे से धरना समाप्त कर दिया गया। रात को बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करने के आदेश जारी किए गए। शनिवार सुबह शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इससे पूर्व सांसद बेनीवाल ने कलक्ट्रेट के समक्ष सभा में कहा कि बच्चियों के परिजन हादसे के बाद से धरने पर बैठे है। विधानसभा में मामला उठने के बाद भी सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। ऐेसे में पीड़ित परिवार को बीकानेर आना पड़ा है। यहां भी न्याय नहीं मिला तो जयपुर तक भी जाएंगे। प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा। कलक्ट्रेट में जिला कलक्ट्रर और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारी कलक्ट्रेट के बाहर अधिकारियों से बातचीत करने पर अड़े रहे। दूसरी तरफ प्रशासन वार्ता के लिए कलक्ट्रेट में बुलाता रहा।