बीकानेर: युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

बीकानेर: युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

बीकानेर।‌ शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक मकान में युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी मिली है कि मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहे युवक के अचेत अवस्था में होने की सूचना पर खादिम खिदमतगार समिति और सहायक सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। मृतक के शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान जगदीश के रूप में हुई है जो रामपुरा बस्ती निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर मौत के कारणों का पता लगा रही है।