बीकानेर के इस क्षेत्र में सरियों और पाईप से की मारपीट, छीन ले गए हजारों रूपए

बीकानेर के इस क्षेत्र में सरियों और पाईप से की मारपीट, छीन ले गए हजारों रूपए
बीकानेर। सरिया और पाईपा से मारपीट करने और पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में शनि भगवान मंदिर के सामने सुजानदेसर के रहने वाले राहुल गहलोत ने सुदंद,बलराज,लक्की,बलराम,लक्ष्मण व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 फरवरी को मोहता सराय शराब के ठेके के पास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित सरिया,पाईप लेकर आए और मुझे गाड़ी से बाहर निकाला। जिसके बाद आरोपित ने सरिया,पाईप से मारपीट की ओर फोन,18 हजार रूपए,सोने की बींटी छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई किसनाराम को सौंपी है।