जेएनवीसी: गाड़ी को मारी टक्कर,छीना झपटी और मारपीट करने का आरोप
बीकानेर। जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने और छीना झपटी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में रिड़मलसर निवासी बलराज शर्मा पुत्र महेशचन्द्र शर्मा ने अमित धानुका,पुनित धानुका,लक्ष्मण,नरेश व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 जनवरी की दोपहर को 12 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी जमीन पर था। इस दौरान स्कार्पिपों लेकर आरोपित आए। आरोपित ने उसकी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने उसके पासे मोबाइल,35 हजार की नकदी,एटीएम सहित अनेक दस्तावेज छीन लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान जान से मारने की नियत से उसकी गाड़ी को टक्कर मारीजेएनवीसी और गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।