बीकानर: अगर आपको भी आज इस सड़क से करना है सफर तो पहले पढ़े लें ये खबर
बीकानेर। ऊंट उत्सव के कारण रविवार को जयपुर रोड पर हल्दीराम प्याऊ से बाइपास तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी। वाहनों को नापासर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। बीकानेर में आयोजित तीन दिवसीय ऊंट उत्सव के तीसरे दिन रविवार को जयपुर रोड स्थित रायसर के धोरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान देशी-विदेशी पर्यटकों, अधिकारियों, पुलिसकर्मियों का वहां आना-जाना लगा रहेगा। इसे देखते हुए पुलिस ने यातायात की विशेष व्यवस्था करते हुए हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाइपास तक भारी वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया है।
वाहनों को नापासर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा रायसर में ऊंट उत्सव वाले स्थान पर पहुंचने वाले वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। टीआई नरेश निर्वाण ने आमजन से अपील की है कि ऊंट उत्सव के लिए पहुंचने वाले लोग अपने वाहन निर्धारित पार्किंग पर ही खड़े करें। इसके अलावा भारी वाहन चालक जयपुर रोड पर आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग काम में लें जिससे कि आमजन और पर्यटकों को परेशानी ना हो। ऊंट उत्सव के दौरान पुलिस को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। बड़ी संख्या में लोग रायसर पहुंचेंगे। इस दौरान रास्ते में होटल-ढाबों पर शराब परोसे जाने की आशंका बनी रहती है। युवा शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वहां भी गाड़ियों में या आसपास के ठिकानों पर जाम छलकेंगे। ऐसे में लड़ाई-झगड़े, सड़क दुर्घटना और महिलाओं से छेड़छाड़ की आशंका बनी रहेगी। पुलिस को चौकन्ना रहना होगा। यातायात व्यवस्था के अलावा शराबियों पर भी नजर रखनी होगी।
ये रहेगा रूट
-बीकानेर से जयपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन, बसों को हल्दीराम प्याऊ से रिडमलसर, नापासर, मार्ग होते हुए गुसांईसर की तरफ से जाना होगा।
-जयपुर रोड से बीकानेर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को जयपुर बाइपास चौराहे से नापासर मार्ग होते हुए बीकानेर में प्रवेश दिया जाएगा।
-जैसलमेर व श्रीगंगानगर रोड से जयपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जयपुर बाईपास चौराहे से रिडमलसर, नापासर मार्ग से जाना होगा।